गढ़मुक्तेश्वर में मिली कच्ची शराब, कराई नष्ट
हापुड सूवि(ehapurnews.com): गढ़-गंगा मेला के दृष्टिगत दिये गये प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक ने गुरुवार को क्षेत्र-2 स्टाफ के साथ ग्राम चकलाठिरा, ग्राम इनायतपुर,भगवन्तपुर में दबिश दी और दबिश के दौरान ग्राम चकलाठिरा के जंगल से लगभग 140 लीo कच्ची शराब व 1500 किलो ग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया, साथ ही अवैध शराब की रोकथाम व वैध शराब की बिक्री रोकने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457