राशन कार्ड धारकों को अब महीने में एक बार ही मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न

0
48207
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सितंबर महीने से अब राशन कार्ड धारकों को हर महीने एक बार ही फ्री राशन मिलेगा। दूसरी बार खाद्यान्न उठाने के लिए राशन कार्ड धारकों को इसकी कीमत अदा करनी देनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार प्रत्येक तीन माह में एक बार तीन किलो चीनी रियायती दर पर उपलब्ध कराएगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले राशन कार्ड धारकों को एक बार ही राशन मिलता था।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद लाकडाउन शुरु हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल से प्रत्येक माह में दो बार राशन का वितरण शुरु किया गया था जिसमें एक बार फ्री में राशन दिया जा रहा था। जून से अगस्त तक प्रदेश सरकार ने दूसरी बार राशन की कीमत अपने कोष से देने की घोषणा की थी। इसके बाद राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह दो बार फ्री में खाद्यान्न मिला। लेकिन अब सितंबर से राशन कार्ड धारकों को पहली बार खाद्यान्न फ्री मिलेगा जबकि अन्य बार खाद्यान्न की कीमत चुकानी पड़ेगी।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342