हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन कार्ड धारकों को मार्च के महीने में नई व्यवस्था के तहत गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी दिया जाएगा जिससे जनपद के करीब 2.33 लाख कार्ड धारकों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
जनपद हापुड़ में अंत्योदय के 8085 कार्ड धारक हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल प्रतिकार्ड दिया जाता है लेकिन फरवरी महीने से चावल की मात्रा में कटौती कर 10 किलोग्राम बाजरा वितरित किया जाएगा। अब प्रत्येक अंतोदय कार्ड धारक को 14 किलोग्राम गेंहूं, 10 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा।
वहीं जनपद में लगभग 2.15 लाख पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है जिन्हें अभी तक 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल प्रति यूनिट की दर से दिया जाता है। इस महीने इन सभी कार्ड धारकों के चावल में भी कटौती कर दो किलो गेहूं, 2 किलो बाजरा और 1 किलो चावल दिया जाएगा।