बलात्कार का आरोपी डाक्टर पुलिस पकड़ से बाहर

0
811









बलात्कार का आरोपी डाक्टर पुलिस पकड़ से बाहर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी डाक्टर जितेंद्र कुमार कंसल के डेढ़ माह बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। आरोपी डाक्टर अन्य आरोपियों के साथ फरार है। एक आरोपी अरुणपाल को पुलिस जेल भेज चुकी है। नाबालिग ग्यारह सप्ताह की गर्भवती है। कानूनी प्रक्रिया के बाद चिकित्सकों का दल नाबालिग का गर्भपात कराने की तैयारी में जुटा है।

कौन है आरोपी डाक्टर- हापुड़ के माता-मौहल्ला के रहने वाले वीरेंद्र कुमार कंसल का बेटा डा.जितेंद्र कुमार कंसल है। डाक्टर हापुड़ की संजय विहार कालोनी में माया हास्पीटल चलाता है। इस हास्पीटल में एक तलाक शुदा महिला नर्स का काम करती थी। अस्पताल में एक नाबालिग का आना जाना था। इस नाबालिग के साथ डाक्टर व कई अन्य ने कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मिलकर नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाई। आरोपी वीडियोवायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे। नाबालिग को 11 सप्ताह का गर्भ है।

कौन-कौन है आरोपी- डा.जितेंद्र कुमार कंसल पुत्र वीरेंद्र कुमार कंसल, अरुणपाल पिता का नाम नामालूम निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर, मोहित पाल भाजपा नेता और जिला उपाध्यक्ष भाजयुमों हापुड़, मनस्वी सोनी-नाम पता अज्ञात।

माया हास्पीटल- संजय विहार कालोनी में असौड़ा रोड पर ही डा. जितेंद्र कुमार कंसल का माया हास्पीटल है और निजी मकान लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के पास है। इसी हास्पीटल व मकान में ही डा.जितेंद्र कंसल ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया है। डाक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से हास्पीटल पर ताला लटका है और फरार डाक्टर व उसके मददगार वकीलों से वार्ता करते घूम रहे हैं कि उसे जेल व जाना पड़े और जमानत भी हो जाए, परंतु अभी तक कोई गारंटी नहीं मिली है।

जानें, कौन-कौन धाराओं में दर्ज है रिपोर्ट- भादंसं 1860 की धाराएं 328, 323, 307, 376, 294, 376-डी, 506, 120 बी, लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धाराएं 5ई, 5जी, 5एल, 6 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम-1989 (संशोधन 2015) की धाराएं 3 (2) वी, 3(2) (वीए) तथा सूचना प्रोद्योगिक (संशोधन) अधिनियम-2008 की धारा 67 बी।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here