हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी 23 वर्षीय रानी का शव चार दिन पहले फंदे पर लटका मिला था। मृतका के परिजनों ने पति के साथ पांच लोगों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी शमशाद ने बताया कि उसने अपनी बेटी रानी की शादी गांव शाहपुर चौधरी निवासी समीर के साथ की थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे जो लगातार उनकी बेटी के साथ मार पिटाई करते हैं। 29 अक्टूबर को उनके बेटे के फोन पर रानी के पड़ोसी का फोन आया जिन्होंने बताया की रानी बीमार है जिसके बाद वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो रानी का शव मिला जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996