रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में रविवार को रामनवमी उत्सव धूमधाम स परम्परागत ढंग से मनाया और परिवारों में कन्या,लंकर को भोजन कराया गया और उपहार वितरित किए।श्रध्दालुओं ने देश व परिवार में सुख समृध्दि की कामना की।विधायक विजयपाल आढती ने मिनाक्षी रोड स्थित अपने आवास पर कन्या पूजन कर जन कल्याण की कामना की।
आज भोर होते ही भक्तों ने मंदिर मे पूजा अर्चना की और मंदिरों पर विशेष रोशनी की गई। हापुड के चंडी मंदिर, देवी मंदिर, मंशादेवी मंदिर, नव दुर्गा मंदिर आदि पर नवरात्र के नवम दिन सिध्दिदात्री माता देवी को पूजा हेतु भक्तों का तांता लगा रहा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

