हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक बैठक मेडिकल मार्केट, जवाहर गंज, हापुड़ में आयोजित की गई जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र गुर्जर जिलाध्यक्ष ने को और सुन्दर कुमार आर्य, जिला महासचिव ने संचालन किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन देश के सभी ज़िलों के साथ हापुड़ में भी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर आर्य समाज मंदिर पर सुबह 10-00 बजे एकत्र होकर पैदल बाईक और वाहनों से तहसील चौपला पुरानी मेरठ रोड फ्रीगंज रोड,रेलवे रोड होते हुए एक पैदल मार्च करेगा ।उसके बाद उप जिलाधिकारी के कार्यालय पुरानी कलेक्टरेट पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें देश में दो बच्चों का सख़्त क़ानून बने जो सभी पर समान रूप से लागू हो। बैठक में जिला महासचिव रवि भाटी व ओमप्रकाश ,विजय पाल सिंह आर्य अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, शशिबाला जिला अध्यक्ष महिला सेल, मुनेश त्यागी जिला महासचिव महिला जयकरणभाटी व सुधीर त्यागी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर , हिमांशु खारी ,अरविंद तोमर काठी खेड़ा, प्रदीप कुमार शर्मा, वेद मित्र आर्य बंधु सचिव, मोनिका तेवतिया जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन महिला विंग ,सागर राणा फगौता, कमल सिंह प्रधान नवादा, कैप्टन अरुण कोहली महेंद्र सिंह, जयकरण बंसल,कृष्ण कुमार गुप्ता, अनुराधा, , अनुज कुमार, प्रवीण कुमार, अर्पण तेवतिया विचार व्यक्त किए।
