आग से बचाव के तरीके बताने के लिए रैली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस पर रविवार को हापुड़ में अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरु हुआ, जो 20 अप्रैल तक चलेगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन से अग्निशमन वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य लोगों को अग्नि से जान-माल की सुरक्षा हेतु उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराना था।
अग्मिशमन विभाग हापुड़ के सीएफओ ने बताया कि सन् 1944 में हुए एक अग्निकांड के दौरान 66 दमकल नौजवान शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में ही हर साल अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए जाते है।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492