रक्षाबंधन व बकरीद पर कड़ी सुरक्षा

0
2455









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रक्षाबंधन व बकरीद पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है और सभी से सहयोग की अपील की है। ्रप्रशासन ने कहा है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सभी पालन करें, इसी में सभी का हित है।
जिला प्रशासन ने पूरे जनपद को थाना वाइज सैक्ट्ररों में बांट कर मैजिस्ट्रेटों की पुलिस बल के साथ तैनाती की है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया है। थाना प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्र में शांति समितियों की बैठकें करने का निर्देश दिया गया है।
स्थानीय निकायों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति नियमित बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

सभी प्रकार की सनमाइका, प्लाईवुड, फैन्सी मोलडिंग और हाई क्वॉलिटी का हार्डवेयर उचित दाम पर उपलब्ध है। सुमन्जय ट्रेडर्स होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here