राजाजी हवेली बनी अखाड़ा, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित राजा जी हवेली सोमवार की रात को अखाड़ा बन गया जहां दो पक्षो में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई। इस दौरान लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। कुछ दबंग तो हाथों में डंडे आदि लेकर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला सोमवार का है जब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे पर स्थित राजा जी हवेली पर खाना खाने पहुंचे एक परिवार से होटल स्टाफ की बहस हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।