हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। बारिश के कारण हापुड़ जनपद का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी सुधार है। संभावना है कि रविवार आज जनपद के विभिन्न हिस्सों में बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। रविवार को बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है। हापुड़, बाबूगढ़, सिंभावली, हाफिजपुर, पिलखुवा, धौलाना समेत अन्य क्षेत्रों में रविवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।