बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार की रात हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। सोमवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो देखा कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और लगभग 8:15 बजे एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव के दौरान लापरवाही बरतने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है।
गर्मी के दिनों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 37 तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार की भोर में हुई हलकी बारिश नें किसानों की चिंता बढ़ा दी है जिस कारण गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है। आपको बता दें कि हापुड़ के गांव लालपुर, ततारपुर, बागड़पुर, गोंदीं सलाई, अयादनगर आदि गांव के किसानों की गेहूं की कटाई चरम सीमा पर चल रही है। बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।