Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़बारिश ने तोड़ा 10 वर्षों का रिकॉर्ड, मंगलवार व बुधवार को जिले...

बारिश ने तोड़ा 10 वर्षों का रिकॉर्ड, मंगलवार व बुधवार को जिले में हुई 90 मिमी वर्षा








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार और बुधवार को औसतन करीब 90 मिली मीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 10 साल बाद सितंबर के महीने में इतनी बारिश हुई है। बारिश के कारण तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई। साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान बेहद चिंतित है। खेतों में भी पानी भर चुका है। वहीं सड़क पर भी जल भराव की स्थिति पैदा हो गई।

पिछले कुछ दिनों से जनपद हापुड़ में बारिश का सिलसिला जारी था जो कि गुरुवार को थम गया। मंगलवार और बुधवार को जनपद हापुड़ में झमाझम बारिश हुई। करीब 90 मिलीमीटर बारिश हुई जिसने पिछले 10 वर्षों में सितंबर के महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बारिश के कारण किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई है। लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया और कई जगह तो मकान भी गिर गए। मौसम जानकारों का कहना है कि इस बार सर्दियों लंबी रहने की संभावना है।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!