हापुड़ की रेलवे जुड़ी समस्याएं जल्दी होंगी दूर:सांसद राजेंद्र अग्रवाल











हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की लखनऊ में आयोजित बैठक में हापुड क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर बनाए गए अंडरपासों में थोड़ी सी बरसात से भी पानी भर जाने की समस्या अभी भी बनी हुई है। इस रेलमार्ग पर बनाए गए सभी अंडरपासों के रेन हार्वेस्टिंग संयंत्र का तकनीकी परीक्षण कराकर यह सुनिश्चित कराया जाए कि इन अंडरपासों में पानी इकट्ठा न हो। उन्होंने कहा कि हापुड़ में प्रीत विहार स्थित रेलवे लाइन के नीचे के मार्ग को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग बनाए जाने के लिए रेलवे द्वारा अनापत्ति प्रदान की जाए। इस मार्ग का निर्माण करने के लिए हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने रेलवे से अनापत्ति मांगी थी। सांसद ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार के बायीं ओर से एक नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने, हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2/3 पर एस्केलेटर लगाए जाने, हापुड़ रेलवे स्टेशन के ही प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर रैंप बनाए जाने की भी मांग की। उन्होंने हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व 2/3 पर स्थित शैड के खराब होने का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी रिपेयर कराई जानी चाहिए क्योंकि वर्षा होने पर उसमें से पानी टपकने के कारण यात्रियों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है। उन्होंने दहापुड़ रेलवे स्टेशन पर चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बनाये जाने, कोच इंडिकेटिंग सिस्टम को ठीक कराए जाने तथा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की सीमान्तर्गत रेलवे ररोड डिवाइडर पर लगी हुई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कराए जाने की भी मांग की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने खरखौदा रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किये जाने तथा खरखौदा रेलवे क्रासिंग पर उपरगामी पुल बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि मेरठ-हापुड़ मार्ग तथा मेरठ-दिल्ली मार्ग को जोड़ने कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक है तथा पानी भरने की समस्या के कारण अंडरपास का अत्यधिक विरोध है इसलिए इस मार्ग पर उपरगामी पुल ही बनाया जाना चाहिए। उन्होंने मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा, वृंदावन व गोवर्धन जी की परिक्रमा के लिए जाने के कारण इस मार्ग पर हापुड़-खुर्जा-अलीगढ़ होते हुए मथुरा-वृंदावन के एक ट्रेन चलाई जाने की भी मांग की। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ में जुर्रानपुर रेलवे क्रासिंग के निकट बने पुल के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क कर इसे पूर्ण करने तथा जिला उत्पाद के अंतर्गत हापुड़ जनपद में पापड़ व पेठे के साथ ही हैंडलूम को भी जोड़े जाने का अनुरोध किया।



Related Posts

ब्राइडल लहंगा, लांचा, ब्राइडल ड्रेस व रेमंड, सियाराम का लेटेस्ट कलेक्शन खरीदे: 9927870069

🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाजार बजाजा में स्थित रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज के यहां आ गया है ब्राइडल लहंगा, लांचा, गाउन, ब्राइडल ड्रेस, साड़ी, लेडीज…

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं

🔊 Listen to this किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में किसानों…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ब्राइडल लहंगा, लांचा, ब्राइडल ड्रेस व रेमंड, सियाराम का लेटेस्ट कलेक्शन खरीदे: 9927870069

ब्राइडल लहंगा, लांचा, ब्राइडल ड्रेस व रेमंड, सियाराम का लेटेस्ट कलेक्शन खरीदे: 9927870069

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं

सरावा बस अड्डे की मरम्मत की मांग

सरावा बस अड्डे की मरम्मत की मांग

क्षतिग्रस्त विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है

क्षतिग्रस्त विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है

गणपति बप्पा की स्थापना के दौरान झूमे श्रद्धालु

गणपति बप्पा की स्थापना के दौरान झूमे श्रद्धालु

“हर भारतीय, चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण भारतीय है” – मौलाना आज़ाद

“हर भारतीय, चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण भारतीय है” – मौलाना आज़ाद
error: Content is protected !!