रेलवे के गेट मैन की इलाज के दौरान मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे में तैनात गेटमैन की बुखार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेलवे के अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। सदस्यों ने मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे में तैनात गेटमैन लुकमान को बुखार आया था जिन रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24मार्च को उपचार के दौरान गेटमैन की मौत हो गई। सूचना पर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी सदस्य रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे अस्पताल पर पहुंचे। इस दौरान पदाधिकारी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

