मेरठ रोड पर रेलवे फाटक हुआ बंद, अंडरपास शुरू

0
6529
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन के फाटक संख्या-74 पर रेलवे अंडरपास से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है जिसके चलते फाटक को अब बंद कर दिया गया है। लोगों के लिए यहां अंडरपास बनाया गया है। दो करोड़ रुपए की लागत से बने अंडरपास से छोटे और दो पहिया वाहनों का ही आवागमन होगा। फाटक को बंद कर यहां दीवार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या 41 और 48 पर भी रेलवे अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। रेलवे विभाग के कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि फिलहाल अस्थाई रूप से फाटक को बंद कर दिया गया है। अंडरपास से वाहनों का आवागवन शुरू हो गया है। जल्द ही यहां दीवार बनाकर फाटक को बंद कर दिया जाएगा।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483