हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) हापुड़ की रामपुर रोड पर बिजली घर के पास स्थित मुर्गी दाना बनाने वाली फैक्ट्री में किसानों को अनुदान पर मिलने वाला यूरिया पकड़ा गया है जिसके बाद जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से पुलिस बल के साथ मिलकर 1400 कट्टा यूरिया सील कर दिया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिक फरार है।
फैक्ट्री मालिक फरार:
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर रोड पर स्थित मुर्गी दाना बनाने वाली फैक्ट्री में अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना को सटीक मानकर टीम हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के साथ मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की जहां अनुदानित यूरिया के 1400 कट्टे मिले हैं। यह अनुदानित कट्टे किस तरह फैक्ट्री में पहुंचे यह भी पहेली बनी हुई है। फैक्ट्री मालिक फरार है।
किसानों को मिलता है अनुदानित यूरिया:
बताते चलें कि किसानों को भारतीय जन उर्वरक परियोजना के तहत यूरिया पर सरकार लगभग 82 फ़ीसदी अनुदान देती है। किसानों को यूरिया का बैग 266.50 रुपए में मिलता है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1497.75 रुपए है। व्यवसायिक प्रयोग के लिए दाम और बढ़ जाते हैं लेकिन रुपयों के लालच में फैक्ट्री का मालिक नियम विरुद्ध जाकर अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल कर रहा था। ताज्जुब की बात तो यह है कि कालाबाजारी रोकने के लिए पीओएस मशीनों से ही यूरिया का वितरण कराया जाता है लेकिन 1400 कट्टे अनुदानित यूरिया का फैक्ट्री में मिलना कई सवाल खड़े करता है। जिला कृषि अधिकारी ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है और जांच शुरू कर दी है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483