गेहूं में पानी मिलाने की सूचना पर छापा, 166 क्विंटल में मिला 24 किलो का अंतर
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर आवास विकास कॉलोनी में स्थित एफसीआई में गेहूं की बोरियों में पानी लगाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के पश्चात शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफीसर यानि डीएसओ सीमा बालियान, खाद्य पूर्ति निरीक्षक कमलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इस दौरान 166 कुंटल गेहूं में 24 किलो का अंतर मिला जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का यह भी मानना है कि इतना अंतर अक्सर आ जाता है। फिलहाल हर तरह की गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। धर्म कांटा पर पहुंची टीम ने वाहनों की जांच भी की। निरीक्षक कमलेश झा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। यदि कोई गड़बड़ी मिलेगी तो नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
