बोगस फर्मों से व्यापार दिखाकर चार करोड़ का आईटीसी हड़पने वाली फर्म पर छापा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी की एसआईबी की टीम ने जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्क्रैप का कारोबार करने वाली फर्म पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने जाते ही मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि बोगस फर्मों से कारोबार दिखाकर फर्म ने चार करोड़ रुपए का आईटीसी क्लेम लिया है। जीएसटी की एसआईबी की टीम ने 32 लाख रुपए मौके पर जमा कराए और 1.11 करोड़ रुपए का माल सीज कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से व्यापारियों, उद्यमियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। स्क्रैप का कारोबार करने वाली अन्य फर्म भी टीम की रडार पर आ चुकी हैं।
धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में यूएचएम एलॉयज नाम से एक फर्म संचालित है। एसजीएसटी के खंड 3 में पंजीकृत फर्म पर संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की। कई गाड़ियों में सवार होकर गश्त की। एसआईबी टीम यहां पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई। बताया जा रहा है कि फर्म द्वारा बैट्रियों के स्क्रैप का कारोबार किया जाता है जहां पुरानी बैटरी को गला कर लीड एंगल और प्लास्टिक को अलग किया जाता है। फर्म द्वारा बोगस फर्मों से खरीद-फरोख्त दिखाकर करीब चार करोड़ रुपए का आईटीसी क्लेम हड़पा गया है।
एसआईबी की इस कार्रवाई के दौरान फर्म के संचालक के पसीने छूट गए। टीम ने मौके पर 32 लाख रुपए जमा कराए जबकि 1.11 करोड़ रुपए का लीड, इंगट, बैटरी, स्क्रैप का स्टॉक सीज कर दिया। मामले में अभी भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
