हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में कृषि विभाग की टीम ने 27 दुकानों पर छापा मारा जहां से नमूने लेकर जांच को भेज दिए है. इस दौरान 10 दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई. धौलाना तहसील क्षेत्र में 9 दुकानों पर छापेमारी कर बीज के 2 नमूने लिए गए जबकि 6 दुकानदारों को चेतावनी दी गई. वहीं हापुड़ में 10 दुकानों पर छापेमारी करते हुए बीज के 8 नमूने लिए गए और अनियमितता मिलने पर दो दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. गढ़ में भी आठ दुकानों पर छापेमारी की गई.
VIDEO: Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 9582002050
