शिवभक्त को पहनाई रेडियम बेल्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में दंडवती कर जल लाने वाले कांवडिए को गढ़ पुलिस ने रेडियम पहनाया। सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम पहनाया गया जिससे वाहनों को श्रद्धालु दूर से ही दिखाई पड़े।
बुधवार को एक काँवड़िया ब्रजघाट से दंडवती कर गंगाजल लेकर गंतव्य स्थान शिवालय को जा रहा था जिसको सुरक्षा के दृष्टिगत गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने रेडियम बेल्ट उपलब्ध कराई गई ताकि रात्री मे वाहन चालकों को शिवभक्त दूर से ही दिखाई दें।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
