हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के खुर्चा पेच के निकट स्थित प्राचीन गंगा मंदिर में रविवार को श्री राधा जी का छठी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उत्सव में राधा-रानी का गुणगान, प्रसाद वितरण किया भक्तों ने उत्सव में राधा रानी का आशीष प्राप्त किया। उत्सव का आयोजन ब्राहमण अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग से किया गया। उत्सव में मुकेश, ममता, दिव्या, राधिका, किरन, रितु, रितु मिश्रा, प्रेमा एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली पंडित, प्रेम मिश्रा, सोनू, संजीव, संजय, अतुल आदि का सहयोग रहा।