खड़े कैंटर में पीछे से आर कैंटर ने मारी टक्कर, चालक घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर उपेड़ा फ्लाईओवर के पास रविवार की देर रात सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से आए अन्य केंटर ने टक्कर मार दी जिससे दूसरे केंटर का चालक घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला रविवार की देर रात का है जब राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित उपेड़ा फ्लाईओवर के पास एक कैंटर खराब हो गया जिसके बाद चालक ने उसे हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच पीछे से आए अन्य कैंटर के चालक ने कैंटर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह सीधे सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गया। हादसे के दौरान कैंटर चालक जिला अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र के मोहल्ला हैदरवाला निवासी तहसीन घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
