शहीद मेले में हुआ मुकाबला-ऐ- कव्वाली
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वावधान में रामलीला मैदान में चल रहे शहीद मेला एवं प्रदर्शनी में शनिवार को मुकाबला-ए-कव्वाली कार्यक्रम हुआ जिसमें सहज सूफ़ी व सौरभ सादाफ की शानदार क़व्वालियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया मेला समिति के पदाधिकारियों ने कलाकारों तिरंगा पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल,महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार, राघवेंद्र गर्ग,मिडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्यागी, अतुल अग्रवाल,मुकेश प्रजापति,उपमा शर्मा,संजय गुप्ता,प्रभात अग्रवाल,मनीष, श्रेष्ठ त्यागी, भकियू के राजकुमार त्यागी मौजूद रहे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
