हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त व वैश्य कर्मचारी समिति हापुड से सम्बध्द परस राम बंसल की धर्मपत्नी 69 वर्षीया श्रीमती पुष्पा बंसल का सोमवार की दोपहर निधन हो गया।वह गत कई दिनों से बीमार थी।उनका अंतिम संस्कार बृजघाट गंगा तट पर मंगलवार, 6अगस्त-2024 को किया जाएगा।उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास जवाहर गंज से 6 अगस्त की सुबह 10 बजे शुरू होगी और बृजघाट पहुंचेगी।