हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-8 से पूर्व सभासद कुंवर पाल केन निवासी कन्हैयापुरा समेत तीन को न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जेल भेज दिया। मामला काफ़ी पुराना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद कुंवर पाल केन, उनके भाई बबली केन, पिता वेद राम (ट्राली वाले) व बिट्टू मंगलवार को न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर कुंवर पाल, बबली व बिट्टू को जेल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक वेद राम को जेल भेजने के लिए एम्बुलेंस आई जो किन्हीं कारणों से उन्हें नहीं ले जा सकी। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि वेद राम की बाईपास सर्जरी हुई है। साथ ही उनकी रीड की हड्डी में भी काफ़ी समस्या है।