11जनवरी को लोहड़ी मनाएगी पंजाबी सभा समिति
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड कीपंजाबी सभा समिति [रजि•] ने आगामी 11 जनवरी को लोहडी पर्व हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाने का निर्णय लिया है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।समिति की एक बोर्ड मीटिंग में उक्त निर्णय लिया गया।समिति की बैठक में आगामी 11जनवरी को लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श हुआ जिसे बोर्ड के पदाधिकारीयो ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बोर्ड पदाधिकारियो व संरक्षक मंडल को पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति इस बार भी लोहड़ी उत्सव मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।
जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भांगड़ा व गिद्दे का आयोजन किया जाएगा।सभी की सहमति से लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम के लिए डॉ आनंद प्रकाश अरोड़ा को चैयरमेन चुना गया।पंजाबी सभा समिति के सभी संरक्षक व मार्गदर्शक मंडल व सभी पदाधिकारियो ने एक मत होकर लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में पंजाबी सभा समिति के सचिव सरदार सरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष कमलदीप अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर,डॉ आनंद प्रकाश,डॉ अशोक ग्रोवर,सुभाष खुराना, सरदार करम सिंह, वेद प्रकाश अरोड़ा एडवोकेट, डॉ मनमोहन कक्कड़, मनोहर लाल दुआ एडवोकेट, डॉ ओमप्रकाश अरोड़ा,अशोक सोढ़ी, हरीश छाबड़ा,डिंपल शर्मा, कपिल मुंजाल, श्याम सुंदर खन्ना, लेखराज अनेजा, संजय सेठी,रोमी सूरी, राजेश नारंग, यशपाल तनेजा,अनिल तनेजा, सरदार चरणजीत सिंह रिंकू, मीडिया प्रभारी कुणाल शर्मा,सरदार हरविंदर सिंह बाबू, मोहित चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214