पंजाबी सभा समिति ने आयोजित किया नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित सेठ तुलाराम की धर्मशाला में पंजाबी सभा समिति हापुड़ द्वारा रविवार को निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे सभी अपनी आंखों की जांच कराने के लिए पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें निशुल्क परामर्श दिया। 130 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। बताया जा रहा है कि करीब 20 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका गाजियाबाद में निशुल्क उपचार किया जाएगा। मोतियाबिंद के ऑपरेशन लायंस ऑई हॉस्पिटल गाजियाबाद के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा गाजियाबाद में किए जाएंगे।
आपको बता दें कि अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे लोगों में किसी को मोतियाबिंद, किसी को एलर्जी, आंखों से पानी आना, लालीपन, आंखों में खुशकी रहना आदि की समस्याएं थी जिसके बाद इन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिन कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, विनोद थापर, संदीप तनेजा, राकेश शेट्टी, सुभाष खुराना, मनमोहन क्ककड़, ऋषिलाल चावला, कृष्ण गोयल चुग, राजीव चुग, सुनील सच देवा आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर