पंजाबी सभा समिति नहीं हो पाई एक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कार्यरत दो पंजाबी सभा समिति को एकजुट करने के प्रयास फिलहाल निष्फल हो गए है। इस सिलसिले में बुलाई गई दोनो संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बेनतीजा रही। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हापुड़ के सिटी हार्ट में पंजाबी सभा समिति के दोनों पक्षों की एक बैठक आयोजि की गई। बैठक का विषय था कि एक जुटता के दोनों पक्षों का एक मंच पर एकत्र होना जरुरी है।
बैठक में संजय डाबर, टीनू चावला, कमलदीप अरोरा, सोनू चुग, हरीश ग्रोवर, मनमोहन छाबड़ा, कनिक केहर व मदन भसीन थे। एक जुटता के लिए तो दोनों पक्ष सहमत थे, परंतु लोहड़ी उत्सव मनाने, पदाधिकारी की नियुक्ति आदि ऐसे विषय थे, जिन पर सहमति नहीं बनी। फिलहाल दोनों समितियों के बीच सहमति न बनने से एक जुटता नहीं बन पाई। पंजाबी सभा समिति हापडु के दोनों पक्ष अलग-अलग लोहड़ी पर्व मनाएंगे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731