हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ में पंप ऑपरेटर के पद से रिटायर हुए विजय पाल सिंह को लोगों ने बधाई दी जिनके कार्यकाल की सभी ने सराहना की. फूल-माला पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ विजयपाल को विदा किया गया. इस अवसर पर कर्मचारियों ने रिटायरमेंट के दौरान विजय पाल सिंह को भारत मां का चित्र और उपहार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर संजय बाबू, अवनीश बाबू, पंकुल, मनोज कुमार, टिंकू, राजू, मोनू चौधरी, चरण सिंह, होरीलाल, पहलाद सिंह आदि सफाई कर्मचारी और स्टाफ मौजूद रहा.
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509
