
टोल के खिलाफ प्रदर्शन जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। नगरपालिका की सीमा से टोल प्लाजा को हटवाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रहा पंकज लोधी का धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे प्राचीन नक्का कुआं मंदिर के महंत व अन्य साधुओं ने धरने को अपना समर्थन दिया है। मंदिर के महंत बारहा गिरि महाराज ने कहा कि पंकज लोधी द्वारा जनहित में टोल प्लाजा को हटाने, बाईपास को स्याना चौराहे से निकाले जाने और लठीरा-तिगरी गंगा पुल क निर्माण की मांग की जा रही हैं। ये सभी मांग जायज हैं। ब्रजघाट टोल प्लाजा पर साधु-संतों से भी अभद्रता की जा रही है। यह टोल अवैध है, तो तत्काल प्रभाव से सरकार को नगर पालिका सीमा से इसे हटवाना चाहिए। महंत बारहा गिरी ने कहा कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ लठीरा-तिगरी गंगा पुल के निर्माण की दो बार घोषणा कर चुके हैं, तो फिर इस पुल के निर्माण में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























