हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 19 डिपो को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा प्राइवेट कंपनी के हवाले करने का फैसला लिया गया है जिसके खिलाफ रोडवेज कर्मी 19 दिसंबर यानी गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में मंगलवार को कर्मियों ने रोडवेज डिपो में बैठक की जिसमे फैसला लिया कि निगम प्रबंधन को संबोधित ज्ञापन डीएम और आम को सोपा जाएगा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष केशव सिंह सिसोदिया ने कहा कि परिवहन निगम ने 19 डिपो को प्राइवेट कंपनी के सौंपने का फैसला लिया है जो 1 जनवरी 2025 से इन डिपो की देखरेख का जिम्मा संभालेंगे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214