हापुड़ में अवैध निर्माण को बढ़ावा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण एक तरफ अवैध कालोनियों पर तो बुलडोजर चला रहा है, परंतु दूसरी ओऱ अवैध निर्माण को बढ़ावा देकर कई-कई मंजिले भवन बनवा रहा है, साथ ही आवासीय भवन भी व्यवसायिक भवनों में तब्दील हो रहे है।
ताजा मामला देवनंदिनी फ्लाई ओवर के नीचे मिनाक्षी रोड का सामने आया है। इस स्थान पर तीन मंजिला भवन तेजी से बन रहा है जो नियमों के विपरीत बन रहा है। इस भवन के निर्माण से यातायात प्रभावित होगा और आए दिन जाम लगेगा। तीन मंजिले भवन के निर्माण की ओर प्राधिकरण के इंजीनियर की नजर क्यों नहीं पड़ी, यह कहना अभी मुश्किल है। समझा जाता है कि भवन निर्माण के पीछे प्राधिकरण का हाथ है। प्राधिकरण को चाहिए कि अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी