
आत्मनिर्भर भारत को लेकर हुई प्रोफेशनल मीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को आत्मनिर्भर भारत को लेकर एक प्रोफेशनल मीट हुई जिसको सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा ने संबोधित किया। इस प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है भारत को अपनी आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बनाना, ताकि वह अपनी आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे। इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना, स्थानीय उद्योगों को मजबूत करना और आयात पर निर्भरता कम करना है। यह अभियान भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ाने, रोजगार के अवसर पैदा करने और वैश्विक मंच पर देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है। आज भारत चौतरफा विकास कर रहा है और भारत के आस पड़ोस के जो देश हैं। लगातार भारत की समृद्धि को देखकर यह सोच रहे हैं कि किस प्रकार हम या विदेशी ताकत भारत पर अपना नियंत्रण कर सकें परंतु नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब ऐसा संभव नहीं है। केंद्र की सरकार ने अधिक से अधिक व्यापारियों को मजबूत करने का काम किया है। उद्योगों को मजबूत करने का काम किया है जिससे रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र पंसारी ने की इस अवसर पर मोहन सिंह पुनीत गोयल राजीव सिरोही श्यामेंद्र त्यागी कपिल एस एम अशोक बबली विनोद गुप्ता दिनेश त्यागी विश्व प्रकाश शर्मा योगेंद्र पंडित पायल गुप्ता अलका नीम छवि दीक्षित अनीता राणा ईश्वरी शिशोदिया दीपांशु गर्ग मुदित गोयल प्रवीण शर्मा सौदान सिंह मनोज तोमर संजीव शर्मा अमित शर्मा पवन गर्ग सुनील वर्मा फैज अंसारी हरीश मित्तल अंशुल सिंघल पवन सैनी विक्रांत शर्मा भूपेंद्र सिंह ज्योति सिंह आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
























