किसान दिवस में गूंजी किसानों की समस्याएं
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड कलेक्ट्रेट पर गुरूवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की।किसान दिवस पर किसानों की समस्याओ को सुना गया और उनके निस्तारण के निर्देश दिए गये। किसान दिवस पर विभिन्न किसान यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के समक्ष किसानो की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उनके निस्तारण की मांग की।उनकी प्रमुख मांग है कि देहात में किसानों के पशुओं को जो टीके जैसे खुर पक्का, गल घोटू आदि लगाए जाते हैं, टीके लगाए जाने के बाद भी वही बीमारी दोबारा जाती है इसकी जांच की जाए, जिला आपूर्ति अधिकारी गांव में राशन के साथ एक कार्ड धारक को ₹50 के मसाले दिए जाते हैं क्या ऐसा है सिंचाई विभाग के रजवाहे व माइनरों के 50 वर्ष अधिक पुराने पुल चिन्हित कर उन्हें दोबारा बनाया जाए । निजामपुर में सड़क के किनारे गांव में गंदा पानी जाता है, पेट्रोल पंप के पास। साथ में राजवीर भाटी, जितेंद्र नागर, मोनू त्यागी, राधेलाल त्यागी, संजय चौधरी, अनिल हूण, करतार हूण, रवि भाटी, तपेश प्रधान आदि।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586