थाना समाधान दिवस में सुनी गई समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस लगाया गया और फरियादियों की फरियाद सुनी गई। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने हापुड़ कोतवाली में थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
एसडीएम सुनीता सिंह, नायब तहसीलदार प्रताप सिंह, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बाबूगढ़ थाने में समस्याएं सुनी जहां कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि छपकौली मंदिर के कमरे में लगाए गए ताले का मामला भी समाधान दिवस में उठा। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया है और कमरा मंदिर के मुख्य पुजारी के पास रहेगा। इसी के साथ अन्य थानों में भी समस्याएं सुनी गई।