
हापुड देहात थाना में सुनी गई समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे नागरिको को समस्याओ को सुना गया।
थाना देहात हापुड़ परिसर में उप जिलाधिकारी सदर अंकित वर्मा व थानाध्यक्ष थाना देहात हापुड़ सुरेश कुमार के नेतृत्व में शांति बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपजिला अधिकारी अंकित कुमार वर्मा ने लोगों से आगामी त्यौहारों पर शान्ति बनाए रखने की अपील की तथा लोगों की समस्याएं सुनी। राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि क्षेत्र में होने वाली शादी, सगाई आदि समाहरोह में डीजे साऊंड की तेज आवाज पर लगाम लगाई जानी चाहिए और उन्होने आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। संस्था के जिला सचिव मुकेश प्रजापति ने साइबर क्राइम जागरूकता कैम्प प्रत्येक गांव में लगाया जाने की मांग की। छात्रों की छुट्टी के समय पुलिस गश्त रोड पर लगाई जानी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, नगर अध्यक्ष ऋषिपाल प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, नगर संगठन मंत्री राकेश प्रजापति, प्रशासनिक सदस्य श्यामवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम श्यामपुर पूर्व प्रधान भगतराम सिंह, नगर पालिका परिषद के सभासद नितिन पाराशर,भाजपा युवा नेता गौरव रूडकीवाल,सेन्सरपाल आदि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























