हापुड़,सूवि (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 82 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 12 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही किया गया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा धौलाना तहसील में पहुंचकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। तहसील धौलाना में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 34 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 06 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हो।