हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछड़ी बस्ती खाई मोहल्ले में चल रहे संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में माहेश्वरी सभा हापुड़ (रजि०) द्वारा आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। कक्षा छह, सात व आठ में क्रमशः प्रथम पुरस्कार अनुष्का अग्रवाल , रिया सिंह एवम सरिया ने द्वितीय पुरस्कार, मुस्कान , अफसरा, वृन्दा, इकरा, शफिया अंसारी व यक्क्षा, कुमकुम, अलवीरा को तृतीय पुरस्कार मिला। आठवीं कक्षा के छात्र राज एवम छात्रा खुशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये ।
पुरस्कार की घोषणा करने पर स्व०जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल व स्व०कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में सभी बच्चों को उनके पुत्र मुकेश तोषनीवाल, पुत्रवधू नीता तोषनीवाल एवम पौत्र वधू श्रद्धा तोषनीवाल द्वारा पुरस्कार दिये गए। माहेश्वरी सभा हापुड़ (रजि०) के प्रधान हर्ष माहेश्वरी एवम संरक्षक मधुसूदन महेश द्वारा सभी पुरस्कृत बच्चों को समाज का सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। शिशु हामिद अंसारी ने कविता सुनकर सबका मन मोह लिया।विद्यालय प्रबंधक ज्ञान चन्द शर्मा ने बताया कि सुन्दर लेख परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में किस प्रकार सहायक होते हैं। श्रद्धा तोषनीवाल ने बताया कि नियमित विद्यालय आना एवम कक्षा में अध्यापिका दीदी की बात ध्यान से सुनना अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है। नीता तोषनीवाल ने सभी बच्चों के लिए शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि सुलेख प्रतियोगिता के बाद अब बच्चों को आगामी वर्षिक परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिये।
माहेश्वरी सभा के प्रधान हर्ष माहेश्वरी द्वारा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। माहेश्वरी सभा संरक्षक मधुसूदन महेश ने सभी बच्चों द्वारा हिंदी सुन्दर लेख का प्रयास करने के लिए प्रेरित करने वाली अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त कर उनकी जिम्मेदारी को महत्व प्रदान किया ।
इससे पूर्व विद्यालय प्रबन्धक एवम अध्यापिकाओं द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा एवम माल्यार्पण से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार तोषनीवाल , राघव माहेश्वरी , पंकज मालपानी , प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार शर्मा , सुनीता, कु० सिमरन , कु० ज्योति , ईशा , आयुषी, साक्षी , स्वाति आदि उपस्थित रहे।
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत