प्राथमिक विद्यालयों में 50 लाख से होगा कायाकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प योजना के अंतर्गत मरम्मत कराई जाएगी। 50 लाख रुपए से प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पालिका क्षेत्र में करीब 10 प्राथमिक विद्यालय है। इसमें दो विद्यालय नगर पालिका परिसर में है। जर्जर होने के कारण विद्यालयों में काफी समय से मरम्मत की मांग की जा रही थी। नगर पालिका ने 15वें वित्त आयोग से मिली प्रथम व द्वितीय किश्त की करीब सात करोड़ की धनराशि में से 50 लाख रुपए विद्यार्थियों की मरम्मत करने का फैसला लिया है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत इन स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी ने पालिका सीमा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार करने के आदेश दिए थे। अब नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 8979824365
