प्रेरणा कैन्टीन के संचालन से बनी लखपति दीदी

0
952








प्रेरणा कैन्टीन के संचालन से बनी लखपति दीदी
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित एकता स्वयं सहायता समूह के द्वारा विकास भवन परिसर में सचालित प्रेरणा कैन्टीन का बुधवार को श्री हिंमाशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, श्री द्रेवेन्द प्रताप जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त (स्वतःरोजगार), श्री अनवर शेख परियोजना निदेशक, श्रीमती ईला प्रकाश उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रेरणा कैन्टीन पर भोजन किया। प्रेरणा कैन्टीन का संचालन एकता स्वयं सहायता समूह ग्राम चितौली विकास खण्ड हापुड़ के द्वारा किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कैन्टीन पर खाने का पेमेंट करते हुए खाने की गुणवत्ता की सराहना की तथा समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया । समूह की महिलायें भी समस्त अधिकारियों को देखकर बहुत खुश हुई और एकता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती आभा बाना ने बताया कि वह प्रेरणा कैन्टीन का संचालन करके लखपति दीदी बन गई है एवं कैन्टीन से प्रतिमाह 25000 से 35000 हजार की शुद्ध आय प्राप्त हो रही है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here