मुफ्त का राशन ढकारने वाले 5,430 अपात्रों से वसूली की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पिछले कई वर्षों से गरीबों का राशन ढकारने वाले अपात्रों से अब वसूली की तैयारी है। जिला आपूर्ति विभाग ने सत्यापन में 5,460 अपात्र परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें नोटिस देने के बाद वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
आयकर विभाग की टीम ने एक सूची खाद्य पूर्ति विभाग को सौंपी थी जिसमें 5,438 कार्ड धारकों के नाम शामिल थे। यह लोग आयकर दाता होने के बाद भी राशन प्राप्त कर रहे थे। जांच में 5430 कार्ड धारक अपात्र मिले जबकि मात्र 8 ही पात्र मिले हैं। इन अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। विभाग ने नए तरीके से जांच शुरू की है। कब से यह आयकर दाता है और कब से राशन प्राप्त कर रहे हैं? इसकी जांच जारी है। जांच के बाद दिन नोटिस देकर वसूली की तैयारी की जा रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
