नौ कॉलेज व आईटीआई के 533 छात्रों से 1.23 करोड़ की स्कॉलरशिप की वसूली की तैयारी

0
62









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नौ कॉलेज तथा आईटीआई के 533 छात्रों से छात्रवृत्ति वसूली की तैयारी है। समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि आईटीआई और नौ कॉलेज के 533 छात्रों ने नियम विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.23 करोड़ की छात्रवृत्ति ली थी जिसकी वसूली के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
विभाग का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति गलत तरीके से 75% से अधिक दिखाई गई। यहां तक की शून्य फीस पर दाखिले दिए गए। शिकायतों के बाद जब बाद में इन छात्रों के फार्मों के संस्थानों में जांच की गई तो स्थिति साफ हो सकी। इन अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्रों ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्राप्त की थी जिसकी वसूली की तैयारी है। कॉलेज से वसूली के लिए शासन को पत्र लिखा जा चुका है।

चौधरी वीर नारायण आईटीआई,डीएस प्राइवेट आईटीआई इंदिरा गांधी मेमोरियल आईटीआई इंदिरा गांधी नेशनल आईटीआई महात्मा गांधी आईटीआई परशुराम प्राइवेट आईटीआ, इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल, सीलेंस एजुकेशन,रुद्रा इंस्टीट्यूट , श्री माधव कॉलेज एंड इंजीनियरिंग

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here