टैक्स जमा न करने वालों से 12% तक ब्याज वसूलने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ उन लोगों से ब्याज वसूलने की तैयारी में है जिन्होंने एक बार भी गृह, जल व सीवर कर जमा नहीं किया है। अब इन सभी से ब्याज वसूला जाएगा। नए गैजेट में 12% तक ब्याज वसूलने का नियम शामिल है। हालांकि इस नियम को पहले बोर्ड बैठक से पास कराना भी होगा।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर निर्धारण कार्यालय में करीब 46 हजार आवासीय और व्यावसायिक भवन है। इनसे नगर पालिका करीब 11 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स वसूलते हैं लेकिन 10,000 भवन स्वामी ऐसे हैं जो हर साल टैक्स जमा नहीं करते। यदि सभी टैक्स जमा करें तो नगर पालिका की आय बढ़कर 15 करोड़ से अधिक हो सकती है। ऐसे में टैक्स अदा न करने वालों पर अब ब्याज लगाने की तैयारी है। इस संबंध में बोर्ड बैठक से प्रस्ताव स्वीकृत कराने की तैयारी है।
स्टोर 99 मिनिमल से खरीदें सामान: 8191820867

