बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है। यह परीक्षा के तीन में दो एस. एस.वी. इन्टर कालेज, एस एस के इन्टर कालेज तथा दीवान इन्टर कालेज पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और 1095 छात्र परीक्षा देंगे। परी सा रेन्डों पर मॅजिस्ट्रेट री तैनाती री गई है।.
इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विवि झांसी आयोजित करा रही है। प्रवेश परीक्षा कराने की डेट एक जून तय की गई है। बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज और दीवानइंटर कॉलेज बनाये गए हैं। तीनों केंद्रों पर 1095 स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। तीनों केंद्रों पर ऑब्जर्वर की तैनाती कर दी गई है।
अब तीन केंद्रों पर तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही तीन केंद्रों को दो सेक्टर में बांटकर दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जायेगी।
बीएडकी प्रवेश परीक्षा नजदीक है। ऐसे में स्टूडेंट्स ने तैयारी तेज कर दी हैं। स्टूडेंट्स ने परीक्षा की तैयारी के चक्कर में सुबह और शाम टहलना भी बंद कर दिया है।
बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता अलर्ट रहेगा। गेट पर उड़नदस्ता टीम चेकिंग करेगी। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को भेजा जायेगा। प्रो. नवीन चंद्र सिंह, जिला कोर्डिनेटर प्रवेश परीक्षा ने बताया कि एक जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त है। प्रवेश परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
