हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस अड्डा, डिपो और वर्कशॉप एक साथ है लेकिन यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अब रोडवेज बस अड्डा शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय से एआरएम को जमीन की तलाश के लिए पत्र भेजा गया है जिन्होंने जिलाधिकारी को भी पत्राचार कर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
हापुड़ डिपो से फिलहाल लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, दिल्ली, नोएडा समेत विभिन्न मार्गों पर 106 बसों का संचालन होता है लेकिन इसके आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने शहर के बाहर सैटेलाइट बस अड्डा बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद जमीन की तलाश के लिए एआरएम को पत्र लिखा गया है।
हाईटेक सुविधा दिलाने के लिए सैटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनाने की योजना तैयार की जा रही है। बस अड्डे में ऐसी वेटिंग हॉल, आरामदायक बेंच, निशुल्क ठंडा पानी, सब-वे प्लेटफार्म रूट, एलइडी डिस्पले बोर्ड, फूड कोर्ट, आधुनिक शौचालय, लगेज चेकिंग स्कैनर, एटीएम, ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट, बस प्लेटफार्म के साथ एक मॉडर्न टर्मिनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158
मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के शिवपुरी में गणेश मंडप के पास मां माया इंटरप्राइजेज के बराबर में खुला गया है रिद्धिमा मेकओवर… जहां सभी प्रकार का मेकअप,…
Read more