हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानों, प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। संभावना है यह वृद्धि डेढ़ गुना तक हो सकती है। इसके अलावा वित्त और प्रशासनिक अधिकारों में वृद्धि की तैयारी भी की जा रही है। आपको बता दें कि नवंबर 2016 में ग्राम प्रधानों के 2500 रुपए मानदेय में हजार रुपए की वृद्धि हुई थी। हजार में की वृद्धि के साथ यह राशि 35 सो रुपए हो गई थी। इसी तरह दिसंबर 2016 में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के मानदेय में 28 सौ की वृद्धि कर 98 सौ, साथ ही जिला पंचायतों पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में चार हजार की वृद्धि के साथ 14 हजार रुपए मानदेय किया गया था। मानदेय को बढ़ाने की तैयारी काफी समय से की जा रही थी जिस की सौगात पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में ऐलान कर दी जा सकती है।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
