हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सीमा बढ़ाने की कवाद तेज कर दी है। 22 गांव को प्राधिकरण सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित विकास क्षेत्र की सीमा में शामिल हापुड़ और गाजियाबाद के 22 गांव को हापुड़ में शामिल करने का प्रस्ताव एक बार फिर बनाकर शासन को भेजा है। दरअसल प्राधिकरण की 2021 की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ था। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अब अपनी सीमा विस्तार की योजना बना रहा है।
वर्तमान समय में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की सीमा क्षेत्र में हापुड़ जनपद के 137 गांव शामिल है। यह क्षेत्र लगभग 498 वर्ग किलोमीटर के आसपास है। हापुड़ के छह, धौलाना क्षेत्र के 15 गांव और गाजियाबाद जिले का एक गांव शामिल किया गया है। इन गांवों के प्राधिकरण के क्षेत्र में शामिल होने के बाद प्राधिकरण का करीब 40 वर्ग किलोमीटर भाग बढ़ जाएगा। इसके लिए सर्वे करा कर प्रस्ताव भेजा गया है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811