हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रेलवे रोड पर एसडीएम सदर हापुड़ सत्य प्रकाश और पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से देवी मंदिर के सामने अवैध कब्जा हटाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थान पर गेस्ट हाउस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर में सिचाई विभाग का एक गेस्ट हाउस है जिसके चलते यहां एक और गेस्ट हाउस बनाने की कोशिश की जा रही है। तहसील प्रशासन एक रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी को भेजेगा। एक तरफ प्रशासन इस जमीन पर गेस्ट हाउस बनाने पर विचार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित भूस्वामियों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ एक शिकायत पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा है।
चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509
