हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 102 एंबुलेंस एक बार फिर गर्भवती महिला के लिए वरदान साबित हुई है जहां गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा की सूचना मिलने पर एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
मामला रविवार की सुबह करीब 11:15 बजे का है जब 102 एंबुलेंस को मामले की जानकारी मिली कि नगला गांव निवासी कसक पत्नी कपिल को प्रसव पीड़ा हो रही है। 15 मिनट के भीतर एंबुलेंस गांव में पहुंची और महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला ने बच्चे को दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह सुरक्षित हैं जिन्हें सीएचसी सपनावत में दोपहर करीब 12:27 पर भर्ती कराया गया।
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
